29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड : सुजीत को जेल, कटरा के शूटर के पास एके-47

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये सुजीत कुमार का रविवार को रिमांड अवधि खत्म हो गया. देर शाम सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. सुजीत से पूछताछ में पुलिस को पूर्व मेयर हत्याकांड में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही शहर में चल रहे […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये सुजीत कुमार का रविवार को रिमांड अवधि खत्म हो गया. देर शाम सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. सुजीत से पूछताछ में पुलिस को पूर्व मेयर हत्याकांड में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही शहर में चल रहे प्रॉपर्टी डिलिंग के कई रैकेट के संबंध में भी पुलिस को कई सुराग मिले हैं. साथ ही शहर में हुए अन्य बड़े हत्याकांड के बारे में भी जानकारी दी. इसके निशानदेही पर पुलिस की एक टीम आगे की जांच शुरू कर दी है.
इधर, रविवार को चर्चा यह रही की पूर्व मेयर व चालक रोहित की हत्या में इस्तेमाल एके-47 के करीब नगर पुलिस पहुंच गयी है. कटरा थाना क्षेत्र के एक शातिर अपराधी के दूसरे शूटर के पास एके-47 रखा है. इसके बाद से नगर पुलिस की विशेष टीम शूटर को तलाश रही है. इसको लेकर पिछले हफ्ते पुलिस ने कटरा के दो संदिग्धों से भी नगर थाने पर पूछताछ की थी.
शंभु से पिंटू के रिश्ते को खंगाल रही पुलिस : अब तक जांच के बाद पुलिस शंभु और पिंटू के रिश्ते को खंगालने में जुटी है. एके 47 के संबंध मेें सुजीत, गोविंद और पिंटू ने जो जानकारी पुलिस को दी है. उसके आधार पर पुलिस जांच आगे नहीं बढ़ा पायी है. कहा जा रहा है कि तीनों ने मिल कर पुलिस को गुमराह करने के लिए हथियार की सही जानकारी नहीं दी. शंभु-मंटू गिरोह को करीब से जानने वाले का कहना है कि समस्तीपुर का दिलीप राय ही हथियार के बारे में जानकारी रखता है. हालांकि इस घटना के पूर्व से ही शंभु- मंटू के बीच दूरियां बढ़ने की बात भी सामने आयी है.
पुलिस टीम गोविंद व सुजीत से मिले गिरोह के 10 मोबाइल नंबर की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये सुजीत कुमार का रविवार को रिमांड अवधि खत्म हो गया. देर शाम सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. सुजीत से पूछताछ में पुलिस को पूर्व मेयर हत्याकांड में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
साथ ही शहर में चल रहे प्रॉपर्टी डिलिंग के कई रैकेट के संबंध में भी पुलिस को कई सुराग मिले हैं. साथ ही शहर में हुए अन्य बड़े हत्याकांड के बारे में भी जानकारी दी. इसके निशानदेही पर पुलिस की एक टीम आगे की जांच शुरू कर दी है.
इधर, रविवार को चर्चा यह रही की पूर्व मेयर व चालक रोहित की हत्या में इस्तेमाल एके-47 के करीब नगर पुलिस पहुंच गयी है. कटरा थाना क्षेत्र के एक शातिर अपराधी के दूसरे शूटर के पास एके-47 रखा है. इसके बाद से नगर पुलिस की विशेष टीम शूटर को तलाश रही है. इसको लेकर पिछले हफ्ते पुलिस ने कटरा के दो संदिग्धों से भी नगर थाने पर पूछताछ की थी.
शंभु से पिंटू के रिश्ते को खंगाल रही पुलिस : अब तक जांच के बाद पुलिस शंभु और पिंटू के रिश्ते को खंगालने में जुटी है. एके 47 के संबंध मेें सुजीत, गोविंद और पिंटू ने जो जानकारी पुलिस को दी है. उसके आधार पर पुलिस जांच आगे नहीं बढ़ा पायी है. कहा जा रहा है कि तीनों ने मिल कर पुलिस को गुमराह करने के लिए हथियार की सही जानकारी नहीं दी.
शंभु-मंटू गिरोह को करीब से जानने वाले का कहना है कि समस्तीपुर का दिलीप राय ही हथियार के बारे में जानकारी रखता है. हालांकि इस घटना के पूर्व से ही शंभु- मंटू के बीच दूरियां बढ़ने की बात भी सामने आयी है.
मुजफ्फरपुर : सीबीआई ने मास्टर से बालिका गृह में डोनेशन देनेवाले के बारे में की पूछताछ
मुजफ्फरपुर : बालिकागृह कांड में पांच दिनों के रिमांड पर चल रहे रामाशंकर उर्फ मास्टर साहेब से सीबीआई ने रविवार को बालिका गृह को डोनेशन देनेवाले लोगों के बारे में पूछताछ की. कांड के उद्भेदन के बाद बालिका गृह से जब्त कागजातों में कई लोगों ने डोनेशन के रूप में मोटी राशि देने का भी जिक्र है.
सीबीआई मास्टर से जानकारी ले रही है कि किस आधार पर बालिकागृह को डोनेशन मिलता था. बालिकागृह की किशोरियों ने अपने बयान में मास्टर के बारे में कहा कि वह गंदा आदमी है और लड़कियों पर गंदी निगाहें रखता है.
सीबीआई ने मास्टर पर इसी आरोप को लेकर चार्जशीट भी दायर की है. बताया कि रामाशंकर से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. अधिकारियों की टीम सत्यापन कर रही है. मास्टर ब्रजेश का खास आदमी था.
सारा हिसाब किताब यही देखता था. होटल से लेकर प्रेस व बालिकागृह के मैनेजिंग में मास्टर की भूमिका रहती थी. इधर, मधु के रिश्तेदार विक्की से भी सीबीआई की टीम की लगातार पूछताछ कर रही है. पांच दिनों रिमांड अवधि पूर्ण होने पर दोनों को सीबीआई मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी.
मिठनपुरा कैंप कार्यालय में मास्टर से उनके अधिवक्ता ने की मुलाकात: मिठनपुरा सीबीआई कैम्प कार्यालय में रामाशंकर सिंह से कोर्ट के आदेश पर उनके अधिवक्ता शरद सिन्हा ने मुलाकात की. सीबीआई अधिकारी की मौजूदगी में करीब 15 मिनट तक अधिवक्ता ने रामाशंकर से हाल चाल लिया.
अधिवक्ता ने कहा कि मुलाकात की बातें बतायी नहीं जा सकती है. जो भी कहना होगा कोर्ट में बंद लिफाफे में रिपोर्ट देंगे. मास्टर के परिजन भी वकील से मिलकर जानकारी लेनी चाही. लेकिन, उन्हें भी वकील ने कुछ भी बताने से परहेज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें