Advertisement
कुढ़नी : कुढ़नी में विभिन्न जगहों पर आग से तीन घर जले
कुढ़नी : प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुई अगलगी में तीन घर जल गये. पीड़ितों ने बताया कि आख से तीन लाख की क्षति हो गयी. शाहपुर मरीचा गांव में रविवार की दोपहर आग लगने से मनोज ठाकुर व सत्यनारायण ठाकुर का फूस से बना घर खाक हो गया. मुखिया हरिनंदन कुमार पप्पू […]
कुढ़नी : प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुई अगलगी में तीन घर जल गये. पीड़ितों ने बताया कि आख से तीन लाख की क्षति हो गयी. शाहपुर मरीचा गांव में रविवार की दोपहर आग लगने से मनोज ठाकुर व सत्यनारायण ठाकुर का फूस से बना घर खाक हो गया.
मुखिया हरिनंदन कुमार पप्पू व त्रिभुवन राय समेत ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. इधर, किसुनपुर मधुवन में आग से जग्रनाथ सिंह के घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अन्न व नकदी जल गयी़ मुखिया प्रतिनिधि बसंत मांझी ने सीओ से मुआवजे की मांग की.
सरैया में पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग
सरैया. जैतपुर ओपी क्षेत्र के रामपुर विश्वनाथ पंचायत के गोविंदपुर निवासी वीरेंद्र राय के बथान में शनिवार की देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से दो भैंस गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बथान से सटे पॉल्ट्री फाॅर्म में भी आग लग गयी. सैकड़ों की संख्या में मुर्गे भी जल गए.
आग पर स्थानीय लोगों की सहायता से काबू पाया गया. मामले में स्थानीय पंसस राजन चौधरी, कंचन कपूर आदि ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की देर रात घटना घटित होने को लेकर मामले की जानकारी लोगों को काफी देर बाद हुई.
सकरा में ट्रैक्टर की चोरी सकरा. थाना क्षेत्र के एन एच 28 स्थित मारकन चौक से शनिवार की रात चोरों ने रामशरण राय की ट्रैक्टर की चोरी कर ली. इस संबंध में सकरा थाने में रविवार को आवेदन दिया गया है. ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़ी कर लोग सो रहे थे.
बोचहां में एक घर राख, पांच बकरियां जली
बोचहां. एतवारपुर चौक के समीप शनिवार की रात आग लगने से पांच बकरी सहित घर का सारा सामान राख हो गया. पीड़ित राकेश चौधरी ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में किराना दुकान चलाते हैं. अगलगी में सामान सहित पांच बकरी जल गयी. सीओ से आर्थिक सहायता की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement