29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर : मोतीपुर में महिला की हत्या सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल चौर में 25 वर्षीय महिला की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. हत्या उसी की साड़ी से गला कस कर की गयी है. सोमवार को घास काटने पहुंची महिलाओं ने महिला का नग्न शव देखा. शव बंद चिमनी के एक गढ्ढे में पड़ा था. महिलाओं […]

मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल चौर में 25 वर्षीय महिला की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. हत्या उसी की साड़ी से गला कस कर की गयी है. सोमवार को घास काटने पहुंची महिलाओं ने महिला का नग्न शव देखा. शव बंद चिमनी के एक गढ्ढे में पड़ा था. महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.
वह बरुराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. करीब आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. पति ने 2 दिसम्बर को बरुराज थाने में पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शव को देखने के बाद पुलिस ने गैंगरेप की आशंका भी व्यक्त की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपार्ट के बाद भी कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ ने मामले की जांच की. शव के पास से पुलिस ने उसके पास से आभूषण रखने वाला एक पर्स, पॉलीथिन में बंधा धान का लाई और सेवई, चप्पल, मृत महिला के शरीर से कई आभूषण बरामद किये हैं. पर्स में एक हजार 10 रुपये भी थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया गया कि सोमवार को कुछ महिलाएं चौर में मवेशी के लिए चारा काटने गयी थी. महिलाओं ने बंद चिमनी के एक गढ्ढे में नग्न स्थिति में एक महिला का शव देखा. महिला के गले में उसी की साड़ी का फंदा कसा गया था. शव के पास से चार पहिया वाहन के चक्का का निशान मिला है.
मौके से मिले साक्ष्य से पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्म करनेवालों ने उसी की साड़ी से उसका गला कसकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला को घर छोड़ने के बहाने गाड़ी पर बिठाकर सुनसान जगह लाया गया. जहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
उसकी सास ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह के राधा रानी समूह से जुड़ी थी. 30 नवम्बर को घर में आंशिक रूप से विवाद हुआ था. इसके बाद उसने अपनी बच्ची को छोड़कर जैतपुर मौजा स्थित अपने मायके जाने की बात कहकर घर से चली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें