Advertisement
देवरिया कोठी में गैस एजेंसी से 1.75 लाख की लूट
देवरियाकोठी : देवरिया थाना से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवरिया चौधूर टोला गांव के फूलराज इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में गुरुवार को पिस्टल से लैस अपराधियों ने धावा बोल कैश काउंटर से 1.75 लाख लूट लिये.लूट काे अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. घटनास्थल […]
देवरियाकोठी : देवरिया थाना से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवरिया चौधूर टोला गांव के फूलराज इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में गुरुवार को पिस्टल से लैस अपराधियों ने धावा बोल कैश काउंटर से 1.75 लाख लूट लिये.लूट काे अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. घटनास्थल पर एजेंसी के मालिक राकेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार पांडेय और ड्राईवर धर्मेन्द्र कुमार के अलावे कई ग्राहक उपस्थित थे. अपराधियों ने दो ग्राहक से 17 हजार नकदी और दो मोबाइल भी लूट लिया.
सूचना मिलने पर अनुमंडल डीएसपी डाॅ शंकर कुमार झा, देवरिया थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस पदाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. इसके अधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की योजना बना रही है. एजेंसी मालिक राकेश ने बताया कि अपाचे और पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश आठ अपराधी उत्तर की दिशा से एजेन्सी परिसर में पहुंचे.
और कंप्यूटर रूम में पिस्टल लहराते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर उत्तर दिशा की ओर फरार हो गये.प्राथमिक विद्यालय धरफरी चवर कान्हीं के शिक्षक अमरेश कुमार भारती से 15 हजार और दो मोबाईल और एक अन्य ग्राहक व बुढ़ानपुर गांव निवासी सुरेन्द्र दास से दो हजार की लूट अपराधियों ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement