मीनापुर: इसी वर्ष चार जनवरी को दस हजार रुपये घूस लेते दबोचे गये मीनापुर के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रमेशदत्त पांडे के लिए पैरवी करना हरशेर गांव के उमाशंकर सिंह उर्फ इलायची बाबा को महंगा पड़ा. पैसे का लालच दिये जाने से नाराज चौकीदार अजय पासवान के परिजनों ने इलायची बाबा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. आधा घंटा तक प्रखंड मुख्यालय से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय रणक्षेत्र बना रहा. चौकीदार अजय पासवान की पत्नी दुलारी देवी का कहना था कि रिश्वत पुलिस इंस्पेक्टर रमेश दत्त पांडे ने लिया. बावजूद उनके निर्दोष पति बहवल बाजार गांव के चौकीदार अजय पासवान को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी ने कहा कि क्योंकि इंस्पेक्टर ने उन्हीं को पैसा रखने के लिए दिया था.अभी भी उसका पति जेल में बंद है. मंगलवार की दोपहर बारह बजे वह दरवाजा पर खड़ी थी, तो उसके लड़के के माध्यम से हरशेर गांव के उमाशंकर सिंह उर्फ इलायची बाबा ने बुलावा भेजा. जब ब्लॉक गेट पर पहुंचे तो उमाशंकर चाय के दुकान में बैठा था. जब मैैंने उनसे पूछा की हमको क्यों बुलवाये हैं, तो उसने कहा कि अपने पति अजय पासवान से बोलो कि वह रिश्वत लेने का इल्जाम अपने ऊपर ले ले. इसके बदले में हम तुम्हें पचास हजार रुपया देंगे.
इसके बाद मैने बोला की मेरे पति निर्दोष है.घुस का पैसा इंस्पेक्टर साहेब लिये थे. मेरे पति ने नहीं. इस पर उमाशंकर सिंह उबल पड़ा,और बोलने लगा की पचास हजार रुपया महकता है. उसने जाती सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया. जब मैंने इसका विरोध किया तो लप्पड़-थप्पड़ मारने लगा. हरशेर गांव के उमाशंकर सिंह उर्फ इलायची बाबा को सबसे पहले महिलाओं ने ब्लॉक गेट के पास चाय दुकान मे खुब गाली दिया. उस पर थप्पड़ भी चला. बाद मे कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में ले गये. वहां पर आधा घंटा तक बंधक बनाये रखा.
जिस समय वहां घटना हो रही थी, उस वक्त पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में मुंशी परवेज अालम व सिवाइपट्टी थाना के जमादार राम बाबू मौजूद थे. बाद में महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय के समीप पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के पीछवाड़े में उमाशंकर सिंह को ले गये. वहां जमकर धुनाई की.आधा घंटा बीतने के बाद दरोगा एसएन सिंह व जमादार प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस की दो गश्ती वाहन पहुंचा.पुलिस ने उमाशंकर को अपने कब्जे में ले कर थाने आ गयी. कुछ देर बाद प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ वर्षा सिंह ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
हरशेर गांव के उमाशंकर सिंह उर्फ इलायची बाबा ने बताया कि उनके ऊपर सारा आरोप बेबुनियाद है. वह किसी काम के सिलसिले में प्रखंड मुख्यालय पर बैठे थे कि हमला कर दिया गया. वह केश की पैरवी में नहीं आये थे. पुलिस इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि दुलारी देवी ने मीनापुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. उसका कहना है कि सर्किल इंस्पेक्टर रमेशदत्त पांडे के परिजन और उमाशंकर सिंह उन पर केश को लेकर वेवजह दबाब बनाते है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हरशेर गांव के उमाशंकर सिंह को पुलिस हिरासत मे ले कर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-
नवादा में गड्ढे में पलटा वाहन, चार की गयी जान