10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिणमार में महिला की हत्या, मकई खेत से पुलिस ने शव किया बरामद

गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाबा काशीनाथ टोला निवासी मसोमात 45 वर्षीय महिला अनिता देवी की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर मकई खेत में फेंक दिया.

दो दिन पूर्व घर से पशु चारा लाने निकली थी महिला

मुंगेर. गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाबा काशीनाथ टोला निवासी मसोमात 45 वर्षीय महिला अनिता देवी की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर मकई खेत में फेंक दिया. मंगलवार की शाम पुलिस ने शव को खेत से बरामद किया. जिसके नाक व मुंह में खून के निशान थे, जबकि शरीर पर कई जख्म के निशान थे.

बताया जाता है कि हरिणमार पंचायत के लक्ष्मीपुर काशी बाबा स्थान टोला निवासी स्व. होरिल सिंह की 45 वर्षीय पत्नी अनिता देवी दो दिन पूर्व घास काटने के लिए हसुआ और रस्सी लेकर निकली थी. लेकिन वह घर लौट कर वापस नहीं आयी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. मृतका के बड़े पुत्र विजय सिंह ने बताया कि खोजबीन के दौरान सोमवार की शाम करीब चार बजे घर से आधा किलोमीटर दूर बहियार में मकई के खेत में पहुंचे तो मां का कचिया और चप्पल मिली. जिसके बाद मकई खेत में खोजबीन किया तो मां का शव मिला. मां के नाक व मुंह पर खून लगा था, जबकि शरीर पर कई जख्म के निशान थे. इधर शव मिलने की सूचना पर हरिणमार थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने कहा कि अनिता देवी की किसी ने हत्या कर शव को मकई खेत में फेंक दिया था.

सूचना पर पुलिस ने मकई खेत से शव बरामद किया. परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व वह घास लाने के लिए बहियार की ओर निकली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ऐके आजाद, हरिणमार थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel