मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चूआबाग में पति-पत्नी के बीच बुधवार को हुए विवाद में पत्नी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. इसे तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि चुआबाग निवासी उमेश सहनी ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता है. जबकि उसकी पत्नी जयमाला देवी राज मिस्त्री के साथ मजदूर का काम करती है. महाशिवरात्रि को लेकर ईंट भट्ठा पर छुट्टी था. जिसके कारण उमेश सहनी घर में ही था. जब उसकी पत्नी मजदूरी पर जाने लगी तो उसने मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. जिससे आक्रोशित जयमाला देवी ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ खा लिया. उमेश सहनी ने बताया कि उसको पांच छोटे-छोटे बच्चे है. हमदोनों काम पर चले जाते थे. जिसके कारण बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा था. इसी कारण पत्नी को काम पर जाने से मना किया. जिससे गुस्से में आकर उसने गेहूं खेत में देने के लिए रखे विषाक्त पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने लगी तो सदर अस्पताल लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है