हवेली खड़गपुर राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर समिति, पीएम श्री जेएनवी और एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को श्रद्धा भाव के साथ युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गयी. नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में समिति अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता और उप कोषाध्यक्ष डा. अशोक केशरी के संचालन में नर सेवा नारायण सेवा के भाव के साथ निर्धन और जरूरतमंदों को कंबल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया. नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्रा के कुशल नेतृत्व में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया. साथ ही वर्ग सप्तम व नवम के छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर युवा चेतना के ध्वजवाहक और भारतीय संस्कृति के विश्वदूत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्षपांजलि अर्पित किया गया. साथ ही भारत को वर्ष 2047 तक उन्रत राष्ट्र बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई. इससे पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उप सचिव अमित कुमार, प्रभाकर कुमार सिंह, रौनक कुमार सिंघानिया, संतोष केशरी, शिक्षक अजय कुमार, संजय कुमार, एसके नीरज, केसी कुमार, सुजीत कुमार, बीएस. ग्रेवाल, राजीव रंजन, पीके सुंदरम, दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

