धरहरा
. लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के महगामा पंचायत के हरायचक मुशहरी के समीप होली के दिन शुक्रवार को फायरिंग कर भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की. हालांकि सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भीड़ से तीनों को बचा कर थाना लाया. जिसके पास से दो देशी कट्टा बरामद किया गया. जबकि तीन मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है. इसको लेकर महगामा निवासी सौदागर यादव के आवेदन पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सौदागर यादव ने थाना को दिये आवेदन में बताया कि औड़ाबगीचा गांव निवासी अनुपम राज उर्फ अन्नू, राहुल कुमार उर्फ विक्की एवं धरहरा गांव के चंदेल टोला निवासी राजेश कुमार उर्फ गप्पू तीनों उसके खेत पर पहुंचे और उसके बेटे नीरज कुमार के सर पर पिस्तौल के बेट से मारकर जख्मी कर दिया. बाद में युवकों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की. गोली की आवाज पर ग्रामीण वहां जुट गये और तीनों युवकों को बंधक बना दिया. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से दो देशी कट्टा बरामद हुआ है. वही पुलिस ने तीन बाइक को जब्त किया है. इस मामले में सौदागर यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया. वैसे पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है