किसानों में फसल बर्बाद होने का डर, जेसीबी से नहर की सफाई कराने का मांग की असरगंज. डेम से नहर में रविवार को अचानक पानी आने से लगभग 100 बीघा खेत में लगी रबी फसल डूब गयी. जिससे प्रखंड के चोरगांव पंचायत अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है और किसान फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. किसान बासुकी सिंह, उमेश सिंह, धर्मवीर सिंह, कुंदन कुमार, वासुदेव बिंद, राजदेव बिंद, कारू बिंद, अर्जुन बिंद, निरंजन सिंह, शिवनंदन, मुकेश कुमार, अमरनाथ सिंह सहित अन्य ने बताया कि चोरगांव मुसहरी पुल से उत्तरवारी टोला, श्रीनगर, बथौरा एवं लोरिया तक जाने वाली नहर के समीप खेतों में पानी फैल गया है. जिसके कारण मसूर, गेहूं, चना, आलू, धान, मकई एवं खेसारी की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई है. किसानों ने बताया कि पहले भी बाढ़ के कारण पूरी तरह से फसल बर्बाद हुई थी. अब अचानक डेम से पानी छोड़े जाने के बाद नहर में पानी बढ गया है जो खेतों में प्रवेश कर गया है. जिससे रबी फसल डूबकर बर्बाद हो रहा है. किसानों ने बताया कि एक दशक से नहर की सफाई नहीं हुई है. जिसके कारण नहर का लेवल खेत से ऊपर हो गया है. जबकि मनरेगा से नहर सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. बावजूद पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं विभाग द्वारा चोरगांव पंचायत भवन से शीतला स्थान तक नहर की सफाई कराई गई थी. अब एक बार फिर किसानों ने जेसीबी से नहर की सफाई कराने का मांग की है. इधर नहर से खेतों में पानी जाने का सिलसिला जारी है. जिससे किसान चिंतित हैं. इस संबंध में प्रभारी बीएओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि किसान समन्वयक एवं किसान सलाहकार को प्रभावित स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

