मुंगेर प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील व जवाबदेह बनाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में जन शिकायत की सुनवाई करेंगे. साथ ही संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने सोमवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सात निश्चत-3 सातवें निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान’ के माध्यम से सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आनेवाले कठिनाईयों को कम कर उसके जीवन को और आसान बनाने के लिए अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में जनसुनवाई करना है. इसको लेकर मुख्य सचिव ने जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल व प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को जन शिकायत की सुनवाई करने का निर्देश दिया है. सिर्फ शिकायत सुनना नहीं है, बल्कि उसके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले आमलोगों के बैठने लिए वेटिंग हाॅल में बैठने, विद्युत कनेक्शन, शौचालय व पेयजल की समुचित व्यवस्था करना हर हाल में सुनिश्चित करेंगे. निर्धारित दोनों दिवसों को सभी संबंधित पदाधिकारी अपने अपने कार्यालयों में उपस्थित होकर आमजनों से सम्मान पूर्वक संवाद करेंगे एवं संवेदनशीलता के साथ उनकी शिकायतों को प्राप्त कर त्वरित निराकरण की अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

