एक गांव में दो युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
संग्रामपुरसंग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में रविवार की देर रात नवगांई के समीप सड़क हादसे में जनकपुर गांव के दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब दोनों युवक बांका के बदला गांव से शादी समारोह में भाग लेकर अपना घर जनकपुर लौट रहे थे. तभी नवगांई गांव के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक चालक ने सड़क किनारे एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार नंदकिशोर शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार एवं विपिन साह का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदला गांव में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था. देर रात वह बाइक से अपना घर दीदारगंज पंचायत स्थित जनकपुर लौट रहा था. तभी संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में नवगांई के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे एक पेड़ में टक्कर मार दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं गश्ती कर रही संग्रामपुर पुलिस ने दोनों युवक घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के अनुसार दोनों युवक के सिर में गहरी चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दो युवक की मौत से गांव में पसरा मातम, परिजनों में मची चीख पुकार
सड़क हादसे में दोनों युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, वैसे ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. दीपक कुमार अपने घर का इकलौता चिराग था और उसका पिता दिल्ली में मजदूरी करता है. उसकी मौत से परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा. वहीं मृतक शंकर कुमार अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता नंदकिशोर शर्मा खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. इधर जनकपुर गांव में दो युवकों की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की. जबकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है