गिरफ्तार लोगों में एक लखीसराय तो दूसरा बेगूसराय जिले का है रहने वाला
मुंगेर. हेमजापुर थाना पुलिस ने बुधवार को थाना के सामने एनएच-80 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो चोरी की बाइक पुलिस ने जहां जब्त की, वहीं दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. जो लखीसराय और बेगूसराय जिले का रहने वाला है. दोनों की निशानदेही पर हेमजापुर थाना पुलिस चोर गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी और चोरी की मोटर साइकिल बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है. हेमजपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थाना के सामने ही बुधवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान लखीसराय की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल सवार पुलिस बल को देख कर बाइक घुमा कर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने स्पलेंडर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. क्योंकि जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल पटना से चोरी की गयी थी. जिसे लेकर पटना जिले के खाजेकला थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुंगेर की तरफ से लखीसराय की ओर स्पलेंडर मोटरसाइकिल सवार को रोका गया. जांच में वह वाहन भी चोरी की निकली. इस मोटर साइकिल की चोरी पटना जिले के पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र के पीएम मॉल के पास से हुई थी. मोटर साइकिल को जहां जब्त कर लिया गया, वहीं उस पर सवार लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक मोटर साइकिल बाढ़ से खरीदी गयी थी, जबकि दूसरी मोटर साइकिल मुंगेर जिले से खरीदी गयी थी. दोनों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

