पीड़ित गोविंद के बयान पर खड़गपुर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा रमनकाबाद मार्ग के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. मामले में ग्रामीणों ने छिनतई करने वाले दो बदमाशों को पकड़ लिया और फसियाबाद गांव स्थित पंचायत भवन में बंद कर दिया. जबकि मारपीट व बंधक बनाने की सूचना पर दोनों को बचाने जब डायल-112 की टीम पहुंची तो लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसको लेकर खूब बबाल हुआ. बाद में पुलिस ने दोनों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि फसियाबाद निवासी गोविंद कुमार के साथ अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर पीड़ित के आवेदन पर खड़गपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस छिनतई करने वाले दो अपराधियों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उसमें टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के फरसा गांव निवासी स्व. कपिलदेव यादव का पुत्र विक्की कुमार और नगर के मुलुकटांड निवासी सुरेश यादव का पुत्र संजेश कुमार शामिल है. दोनों के पास से अलग-अलग देशी कट्टा बरामद किया गया. जबकि छिनतई में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

