इंटर परीक्षा के टॉपर्स को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
मुंगेर. समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने टॉपर्स छह छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया और आगे की पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. असगर अली, डीपीओ शिक्षा स्थापना आनंद कुमार वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि युवा देश के भविष्य है. जिनके कंधों पर परिवार, समाज, देश को विकसित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. इसके लिए हर छात्र-छात्राओं को न सिर्फ शिक्षित होना होगा, बल्कि पढ़-लिख कर अपना तथा अपने परिवार सहित समाज और देश के विकास में अहम योगदान देना अनिवार्य है. उन्होंने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षा के प्रति सदैव सजग रहें. उच्च व उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में आज छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर विकल्प हैं. यूपीएससी, बीपीएससी, बीएसएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करें. उन्होंने राज्य सरकार की योजना और उद्योग विभाग की योजनाओं के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी दी.इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
डीएम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र साहिल कुमार, बाबू साहब कुमार, नीतिश कुमार, प्रियांशु राज, छात्रा नेहा कुमारी तथा अंशु प्रिया को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सभी छात्र सम्मान प्राप्त कर काफी उत्साहित थे, जो उनके चेहरे पर दिख रहा था. सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग एवं राज्य सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया. साथ ही कहा कि वे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आइएएस, आइपीएस, सहित सरकारी अथवा मल्टी नेशनल निजी कंपनियों में अपनी सेवा देना चाहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

