15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये आपराधिक कानूनों के तहत कांडों का करें ससमय व त्वरित निष्पादन

एडीजी सीआइडी ने दिये निर्देश

एडीजी सीआइडी ने दिये निर्देश प्रतिनिधि, मुंगेर. अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अपर पुलिस महानिदेशक डाॅ अमित कुमार जैन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने संवेदनशील और गंभीर मामलों का अनुसंधान पर नियंत्रण को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा की. एसपी व पुलिस पदाधिकारी को नये आपराधिक कानूनों के तहत काडों को ससमय व त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. मुंगेर से एसपी सैयद इमरान मसूद, एएसपी, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, सकिल इंस्पेक्टर ने भाग लिया. एडीजी सीआइडी ने अनुसंधानकर्ताओं द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के अनुरूप लैपटॉप एवं स्मार्टफोन की उपयोगिता की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक लैपटॉप व स्मार्टफोन नहीं लिया. उन्हें तत्काल इन संसाधनों से लैस किया जाय. पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में कंप्यूटर एवं तकनीकी दक्षता बढ़ाने एवं उसका प्रयोग अनुसंधान एवं पुलिसिंग में करने के बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने नये आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के तहत अनुसंधानकर्ता द्वारा ई-साक्ष्य एप पर साक्ष्य संग्रह की समीक्षा की और इसके तहत ही साक्ष्य संग्रह करने का निर्देश दिया. अंचल पुलिस निरीक्षकों द्वारा तैयार किये जाने वाले दैनिक प्रतिवेदन और विधि-व्यवस्था एवं पुलिसिंग संबंधित अन्य आवश्यक बिंदुओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel