18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह में दिया था धमकी, रात में मार दी गोली

सुबह में दिया था धमकी, रात में मार दी गोली

केश नहीं उठाने पर घर में घूस कर महिला को मारी गोली

मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा गांव में बुधवार की रात केश नहीं उठाने पर सुरेश यादव के घर पर पड़ोसी ने हमला कर दिया. घर में घूस कर जहां मारपीट किया, वहीं सुरेश यादव की पत्नी माया देवी को गोली मार दी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि सुरेश यादव, उसकी पत्नी माया देवी व अन्य अपने घर में थी. इसी दौरान रात लगभग 10 बजे पड़ोसी हथियार से लेश होकर सुरेश यादव के घर पर हमला कर दिया. पहले मारपीट किया और बाद में गोलीबारी शुरू कर दिया. एक गोली माया देवी के जबरे में जा लगी और वह वहीं पर लहुलुहान होकर गिर पड़ी. गोलीबारी के बाद पड़ोसी भाग गये. परिजनों ने घायल माया देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल महिला के पुत्र सन्नी कुमार ने बताया कि पूर्व में भी राजाराम व अन्य ने मिलकर उनके घर पर हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. यह केश कोर्ट में चल रहा है. बुधवार की सुबह सफियाबाद चौक पर राजाराम व विशाल ने केश उठाने की धमकी दी. मैंने कहा कि मम्मी ने केश किया है, वहीं उठायेगी. जिसके बाद रात में उनलोगों ने घर पर हमला कर दिया. घर में घुस कर मारपीट किया और मेरी मां को गोली मार दी.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नौलक्खा में एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित के आवेदन मिलने पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें