9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सितंबर-अक्तूबर में पर्व-त्योहारों की रहेगी धूम, तैयारी आरंभ

शनिवार 6 सितंबर को होने वाले अनंत चतुदर्शी को लेकर बाजारों में रौनक छा गयी है.

– कल अनंत चतुर्दशी के साथ शुरू हो जायेगा त्योहारों का सीजन

मुंगेर

इस वर्ष सितंबर और अक्तूबर माह में पर्व-त्योहारों की धूम रहेगी. 6 सितंबर शनिवार को अनंत चतुर्दशी के साथ ही प्रमुख पर्वों की शुरूआत हो जायेगी और 5 नवंबर तक पर्व की धूम बनी रहेगी. इसके साथ ही शनिवार से पितृपक्ष भी आरंभ हो जायेगा. जिसमें लोग अपने पितरों का तर्पण करेंगे.

अनंत चतुर्दशी के साथ ही वैसे हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों का सीजन आरंभ हो जाता है. 22 सितंबर से ही हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्र आरंभ होगा. जिसे लेकर शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में रंग-रोगन भी शुरू हो चुका है. इधर पर्व सीजन आरंभ होने के साथ ही शहर का बाजार भी पूरी तरह तैयार हो चुका है. शनिवार 6 सितंबर को होने वाले अनंत चतुदर्शी को लेकर बाजारों में रौनक छा गयी है. जगह-जगह छोटे और बड़े दुकान सजने लगे हैं. वहीं बाजार में खरीदारी भी शुूरू हो चुकी है. पर्व के सीजन को लेकर दुकानदार भी अपनी दुकानों में नये स्टॉक भरना शुरू कर चुके हैं.

तिथिवार पर्व-त्योहारों की सूची

अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर

श्री विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर

शारदीय नवरात्र प्रारंभ 22 सितंबर

दुर्गा महाअष्टमी पूजा 30 सितंबर

दुर्गा महानवमी पूजा 1 अक्तूबर

दशहरा 2 अक्तूबर

करवा चौथ 10 अक्तूबर

धनतेरस 18 अक्तूबर

नरक चतुर्दशी 20 अक्तूबर

दीपावली 20 अक्तूबर

गोवर्धन पूजा 22 अक्तूबर

भाई दूज 23 अक्तूबर

छठ का नहाय-खाय 25 अक्तूबर

देवउठनी एकादशी 1 नवंबर

तुलसी विवाह 2 नवंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel