बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार बिंदा दियारा झौवाबहियार पंचायत सरकार भवन में सोमवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आरटीपीएस कार्यालय में लगे कंप्यूटर सेट सहित अन्य सरकारी सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में पंचायत सचिव श्यामलाल किस्कू ने हरिणमार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. चोरी गये समानों की कीमत लगभग तीन लाख के करीब बतायी जा रही है. पंचायत सचिव ने कहा कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के आरटीपीएस कार्यालय में लगा इनवर्टर, बैट्री, कम्यूटर, सीपीयू, यूपीएस, कलर प्रिंटर, बॉयोमैट्रिक डिवाईस, स्टैंड फैन, की-वोर्ड, माउस, बायोमैट्रिक सिस्टम व प्रिंटर का तार चोरी कर लिया. जबकि चापाकल को क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरों ने अन्य समान भी चोरी कर ली. चोरों ने गेट में लगा ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. हरिणमार थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को शिनाख्त करने की करने की कार्रवाई की जा रही है. इधर, चोरी की घटना के बाद आरटीपीएस काउंटर पर मंगलवार को दिन भर काम काज पूरी तरह से ठप रहा. इसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

