23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वदेशी समान के उपयोग से ही समृद्ध भारत का सपना होगा साकार

जमालपुर के वलीपुर स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जमालपुर.

जमालपुर के वलीपुर स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पश्चिमी नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह संयोजक किस्टू सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम प्रभारी शंभू शरण राय, संतोष कुमार एवं बृजमोहन रावत मौजूद थे. अतिथियों ने कहा कि आज भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है. जब तक हम सभी भारतवासी एक जुट होकर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे तब तक यह सार्थक नहीं होगा. शंभू शरण राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकल फोर भोकल सामान को सभी भारतीयों को अपनाने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाना है तो सभी भारतीयों को अपने भारत में बनी वस्तुओं का उपयोग करना होगा. तभी इस समृद्ध भारत की कल्पना सार्थक होगी. नगर अध्यक्ष ने कहा कि विदेशी सामान को न और स्वदेशी सामान का उपयोग करें. सभी लोग अपने घर, परिवार और दोस्तों को भी भारत में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. ताकि विदेशी शक्तियों को करारा जवाब मिल सके. कार्यक्रम प्रभारी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प दिलाया. मौके पर अनिल चौधरी, अमित सिंह चंद्रवंशी, अमन कुमार, पवनदेव चौधरी, विष्णुदेव मंडल, सुरेंद्र मंडल, विकास कुमार रावत, विशाल कुमार रावत, छोटू कुमार, मृणाल, देवेश सिंह और सोनू सिन्हा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel