जमालपुर
रेल नगरी जमालपुर के रामपुर व दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में रेलवे क्वार्टरों पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले की खैर नहीं है. अब क्वार्टर पर अवैध कब्जा कर रहने वाले लोगों की पहचान जमालपुर थाना पुलिस करेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है.आवंटित रेलवे क्वार्टरों की होगी जांच
बताया गया कि जमालपुर थाना पुलिस रेल प्रशासन से रामपुर रेलवे कॉलोनी के संपूर्ण रेल क्वार्टर की संख्या और किन लोगों के नाम से क्वार्टर का आवंटन हुआ है, इसकी सूची ले रही है. इसके बाद जमालपुर पुलिस प्रत्येक रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों की पहचान करेगी. इससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि जिन लोगों के नाम से रेलवे क्वार्टर आवंटित हुआ है, वास्तव में वही लोग क्वार्टर में रहते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति ने उस पर कब्जा जमा रखा है. अबतक की स्थिति यह है कि रेलवे क्वार्टर में रहने पर लोगों को बिजली और पानी की सुविधा मुफ्त में मिलती है और कई मामले में उन्हें कोई किराया भी नहीं देना पड़ता है. हालांकि कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जब कुछ लोग अपने नाम पर आवंटित रेलवे क्वार्टर अपने परिजन को रहने के लिए दे देते हैं. इसकी भी जांच पुलिस करेगी.रेलवे कॉलोनी में असुरक्षा का उठता रहा है मामला
आए दिन रेलवे कॉलोनी के लोगों द्वारा असुरक्षा की बात की जाती है. यहां तक कि इसकी शिकायत न केवल मुख्य कारखाना प्रबंधक से की जाती है, बल्कि पिछले पखवाड़े में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के रेलवे कॉलोनी विजिट में भी यह मामला लाया गया था. हालांकि मुख्य कारखाना प्रबंधक के आदेश पर रामपुर रेलवे कॉलोनी में बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहा हैं. साथ ही पिछले शनिवार को आदर्श थाना जमालपुर परिसर में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जहां रेलवे कॉलोनी वासियों ने उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया था और छिनतई जैसी घटनाओं के बारे में बताया था.बोले थाना अध्यक्ष
जमालपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने कहा कि जमालपुर पुलिस जल्द ही रेल प्रशासन से रामपुर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों की सूची लेगी. सूची के अनुसार क्वार्टर में रहने वाले लोगों की पहचान की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

