23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने जमालपुर- किऊल रेलखंड का लिया जायजा

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता ने रविवार को मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर- किऊल सेक्सन के अंतर्गत धनोरी से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले किऊल रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल तक रेलखंड का इंस्पेक्शन किया

जमालपुर

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर विक्रम गुप्ता ने रविवार को मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर- किऊल सेक्सन के अंतर्गत धनोरी से पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले किऊल रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल तक रेलखंड का इंस्पेक्शन किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक की स्थिति का आकलन किया और संबंधित रेलकर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.उन्होंने इस रेल खंड के अप एवं डाउन दोनों रेल मार्ग की अद्यतन स्थिति का मूल्यांकन किया. हालांकि इस संबंध में प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी. बताया गया कि निकट भविष्य में इस रेल खंड पर ट्रेनों की गति में इजाफा करने की संभावना बनी हुई है. इसे लेकर उन्होंने विभिन्न पॉइंट का भी अवलोकन किया तथा तत्संबंधी दिशा निर्देश दिये. इस क्रम में प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर इस रेल खंड पर ट्राली से इंस्पेक्शन किया. इंस्पेक्शन के क्रम में उन्होंने लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 34 का भी मुआयना किया. सोमवार को पुन: जमालपुर तक निरीक्षण करेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने जमालपुर की यात्रा की थी और रेल इंजन कारखाना तथा जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था. समझा जाता है कि उनके द्वारा मुख्यालय में दिए गए आदेश के आलोक में प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर इस रेल खंड का अवलोकन कर रहे हैं. विदित हो कि महाप्रबंधक ने जमालपुर किऊल रेलखंड में तीसरी रेल लाइन को लेकर भी रेल मंत्रालय को रिर्पोट भेजने की बात कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel