Bokaro News : जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड की बेलडीह पंचायत में शनिवार की आधी रात को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. जहां गांव के चार कच्चे घरों पर बिजली का पोल गिर गया. घरों में सभी परिवार के लोग रात में गहरी नींद सो रहे थे. सौ हुए थे की अचानक घर पर पोल गिरा ओर चिंगारी उठने लगी. सोये हुए कुछ लोगों को चोट भी आयी हैं.
मालूम हो कि जरीडीह प्रखंड के बेलडीह पंचायत में भारतमाला परियोजना के तहत फैज टू बनारस से कोलकाता एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण का कार्य एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. जहां ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के द्वारा रातों-रात सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. शनिवार को एक हाइवा तेज रफ्तार से ग्रामीण सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान हाइवा के द्वारा बिजली के पोल को गिराते हुई निकल गयी. जहां चारों पोल गांव के करमचंद मांझी,गया राम मांझी, रामनाथ मांझी के कच्चे मकान पर गिर गया.
स्थानीय लोगों में है आक्रोश :
उप प्रमुख सिथैनी मुर्मू ने घटना पर क्षोभ जताया है. कहा कि पीड़ित परिवारों वालों को कंपनी के द्वारा मुआवजा दिया जाए. कोटघटना की जानकारी मिली हैं. लोगों ने बताया कि लापरवाही हुई हैं जिसका जांच होगी. स्थानीय लोगों ने जानकारी दी हैं कि रात मे कार्य के दौरान पेड़ को गिराया जा रहा है. जिसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गयी है.प्रणब ऋतुराज, सीओ, जरीडीह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

