23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिशु मंदिर मुंगेर पथ में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में नारियों को मिली नयी दिशा

सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां नारी शक्ति को नयी दिशा दी गयी

जमालपुर

. सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां नारी शक्ति को नयी दिशा दी गयी. श्रीमद्भागवत गीता के दसवें अध्याय के 34 में श्लोक से प्रेरित या उत्साह पूर्ण आयोजन था. जिसमें मातृत्व सम्मेलन का विशेष सत्र रहा. इसमें लगभग 150 की संख्या में माता एवं बहनों ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अल्पना, राखी सिंह, शैली वर्गीज ने दीप प्रज्वलित कर किया. शैली वर्गिस ने कहा कि सप्तशक्ति संगम जैसे कार्यक्रम के माध्यम से माता को अपनी पहचान याद दिलाई जाती है. माता का स्थान बच्चों के लिए सर्वोपरि है. विशेषज्ञों ने गर्भावस्था से लेकर बाल पालन तक की चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की. महिलाओं को स्वास्थ्य, कुपोषण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. सत्र में समूह गीत मातृत्व की ज्योति जलाओ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां छात्राओं ने नारी शक्ति का चित्रण किया. विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित इस संगम ने पर्यावरण जागरूकता और कुटुंब प्रबोधन पर भी जोड़ दिया. स्थानीय महिलाओं ने इसे महिला सशक्तिकरण की नई लहर करार दिया. अंत में बच्चे सोम ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया. मौके पर विशिष्ट माता पिंकी पांडे, जानवी, प्रिया, सीमा सिंह, राखी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel