मुंगेर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक व कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर गुरुवार को मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन किया. इसके तहत एसबीएन कॉलेज गढ़ीरामपुर में संघ ने मुंगेर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष सह सीनेटर सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में काला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन किया. अध्यक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेश व बिहार विधान परिषद की शिक्षा समिति की अनुशंसा के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षा कर्मियों को वेतन पेंशन भुगतान करने, शैक्षणिक सत्र 2015 -18 से कुल आठ शैक्षणिक सत्रों की बकाया अनुदान राशि, बढ़ती महंगाई दर पर एक मुश्त राशि शिक्षा कर्मियों के बैंक खाते में भुगतान करने, अनुदान राशि की मांग के लिए विभागीय पोर्टल चालू करने, स्नातक स्तर पर डेढ़ करोड़ व इंटर स्तर पर 50 लाख के बंधेज को समाप्त करने, 2007 के बाद नियुक्त शिक्षकों को चयन समिति गठित कर सेवा अनुमोदन करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ललन कुंवर, संजय कुमार, पुरुषोत्तम, मसूद अहमद, सुबोध कुमार शर्मा, शैलेंद्र झा, मनोज कुमार ठाकुर, अनवर हुसैन, छोटेलाल मंडल, अंजू कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

