26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय समारोह के रूप में मनी विधायक पार्वती देवी की जयंती

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मां एवं तारापुर की पूर्व विधायक दिवंगत पार्वती देवी की 79वीं जयंती 15 मार्च को पहली बार राजकीय समारोह के रूप में मनायी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

उप- मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने दी श्रद्धांजलि तारापुर. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मां एवं तारापुर की पूर्व विधायक दिवंगत पार्वती देवी की 79वीं जयंती 15 मार्च को पहली बार राजकीय समारोह के रूप में मनायी गयी. लखनपुर गांव में आयोजित समारोह में पुलिस जवानों ने उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. तत्पश्चात उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मां मेरी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगी. वे आज जो कुछ हैं, वह मां के आशीर्वाद के कारण हैं. दिवंगत पार्वती देवी बिहार के उपमुख्यमंत्री की मां तथा पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की धर्मपत्नी हैं. वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र से 1998 में समता पार्टी के टिकट से विधायक निर्वाचित हुई थीं. उनका निधन 11 सितंबर 2022 को हुआ था. मौके पर पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, डीएम अवनीश कुमार सिंह, ईं रोहित चौधरी, विधायक राजीव सिंह, विधायक प्रणव यादव, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, धर्मेंद्र चौधरी, सौरभ सिंह सहित अनुमंडल के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. श्रद्धांजलि देने वालों में लोजपा नेता मिथिलेश सिंह, प्रमुख अश्विनी राज उर्फ पिंकू मेहता, योगी मंडल, भाजपा नेता रवीन्द्र सिंह उर्फ कल्लू, कुमार प्रणय, लोजपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह, धर्मवीर यादव, हरे कृष्णा वर्मा, डॉ सर्वेश कुमार, गौतम राज, रोमित राज सहित अन्य शामिल थे. विदित हो कि बिहार सरकार ने तारापुर की दिवंगत विधायक की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel