13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुल्तानगंज, अभयपुर व चांदन में खुलेंगे नये रेल थाना, सुरक्षा व्यवस्था हो चाक-चौबंद

निरीक्षण पिछले दिनों रेल पुलिस जिला जमालपुर के अपर पुलिस अधीक्षक उमेश्वर चौधरी ने की

जमालपुर

रेल पुलिस जिला जमालपुर अंतर्गत तीन नए रेल थाना खोले जाने की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. ये तीन रेल थाने लखीसराय जिला के अभयपुर, भागलपुर जिला के सुल्तानगंज और बांका जिला के चांदन में खोले जाएंगे. जिससे रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी.

रेल पुलिस से मिली

जानकारी में बताया गया है कि रेल पुलिस जिला जमालपुर को और भी प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 3 नये रेल थाने की स्थापना के लिए काम चल रहा है, ताकि रेल पुलिस के कार्यों को और भी बेहतर बनाया जा सके. इसके अंतर्गत लखीसराय जिला के अभयपुर रेलवे स्टेशन के बगल में रेल थाना के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. जहां का निरीक्षण पिछले दिनों रेल पुलिस जिला जमालपुर के अपर पुलिस अधीक्षक उमेश्वर चौधरी ने की. बताया गया कि अभयपुर में प्रस्तावित रेल थाना का निर्माण वहां बन रहे रेलवे सुरक्षा बल बैरेक के ठीक बगल में किया जाएगा. जिसका निर्माण पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा. इसी प्रकार यह भी बताया गया कि मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर किऊल रेलखंड पर भागलपुर व जमालपुर और किऊल रेलवे स्टेशन पर ही रेल थाना स्थित है. भागलपुर से साहिबगंज के बीच कोई भी रेल थाना नहीं है तो दूसरी तरफ जमालपुर से किऊल के बीच भी कोई रेल थाना नहीं है. जिसके कारण इस रेल खंड पर किसी प्रकार की अपराधिक घटना होने पर रेल पुलिस की परेशानी बन जाती है. ऐसा ही हाल बांका-देवघर रेलखंड पर भी है, इसलिए इन तीनों रेलवे स्टेशनों पर रेल थाना बनाए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

जमालपुर में रेल थानों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 11

पूर्व में पुलिस जिला जमालपुर के अपराध नियंत्रण केंद्र को अपग्रेड करते हुए उन्हें रेल थाना में परिवर्तित कर दिया गया है. रेल जिला जमालपुर में पहले चार थाने और चार अपराध नियंत्रण केंद्र थे. चार रेल थाने में जमालपुर, भागलपुर, किऊल, और झाझा रेल थाने शामिल थे. जबकि अपराध नियंत्रण केंद्र के अंतर्गत बड़हिया, नवादा, जमुई और शेखपुरा आता था, परंतु पिछले दिनों चारों अपराध नियंत्रण केंद्र को अपग्रेड करते हुए उन्हें रेल थाना का दर्जा दे दिया गया है. इस प्रकार वर्तमान में रेल पुलिस जिला जमालपुर के अंतर्गत अब आठ रेल थाना आते हैं. जिन तीन नए रेल थानों पर कार्य किया जा रहा है. उनके निर्माण के बाद रेल पुलिस जिला में रेल थानों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी.

कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में रेल पुलिस जिला जमालपुर के अपर पुलिस अधीक्षक उमेश्वर चौधरी ने बताया कि जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर रेलवे स्टेशन पर नई रेल थाना निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. जबकि सुल्तानगंज में भी नया रेल थाना और बांका जिला के चांदन रेलवे स्टेशन पर रेल थाना निर्माण को लेकर मुख्यालय को लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel