मुंगेर दो दिनों से मुंगेर शहर में जहां दिन में तो तीखी धूप लोगों को मई और जून जैसी गर्मी का एहसास दिला रही है. वहीं शाम होते ही मूसलाधार बारिश शहर के मौसम को सुहाना बना दे रही है. बुधवार को भी शहर का मौसम भी कुछ ऐसा ही रहा. जबकि मंगलवार को भी शहर का मौसम भी ऐसा ही था. बुधवार को सुबह से ही सूर्य देवता पूरे तेज पर थे. सुबह 6 बजे ही तेज धूप निकल आयी थी. जबकि 10 बजे तक तो धूप की तेज किरणें लोगों को जलाने लगी. तेज धूप के कारण हाल यह हो गया कि शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पूरे दिन धूप के साथ लोग पसीने से परेशान रहे. हलांकि इस दौरान तेज हवा ने लोगों को हल्की राहत तो दी, लेकिन धूप की तेज किरणें पूरे दिन लोगों को परेशान करती रही. इस बीच शाम 7 बजे शहर का मौसम अचानक बदल गया. मूसलाधार बारिश ने शहर के मौसम को जहां सुहाना बना दिया. वहीं शहर का तापमान घटकर 25 डिग्री पहुंच गया. शाम को बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. इधर मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन शहर का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जहां दिन में धूप के बाद शाम को बारिश लोगों को गर्मी से राहत देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

