शुक्रवार को कारकेट के साथ कार्यक्रम मार्ग व स्थल पर किया गया कॉल ड्रिल
मुंगेर. राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां शनिवार को मुंगेर आ रहे है. आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में जहां मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, वहीं दूसरी ओर शहर के श्रीकृष्ण सेवा सदन पहुंच कर उसका अवलोकन करेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. 450 पुलिस पदाधिकारी को दंडाधिकारी के नेतृत्व में जहां तैनात किया गया है. वहीं शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया. राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को कारकेट के साथ मॉक ड्रिल किया गया. ताकि सुरक्षा में कोई चूक न रहे. सुरक्षा में जहां 300 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, वहीं 150 पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. एसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर थ्री लेयर की सुरक्षा जांच की व्यवस्था रहेंगी. पहले मेटल डिटेक्टर के जांच से प्रवेश करने वालों को गुजरना होगा. जिसके बाद महिला और पुरुष पुलिसकर्मी अलग-अलग महिला व पुरुष की तलाशी लेंगे. जबकि कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. साथ ही वीडियोग्राफी करायी जायेगी. डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि शहर में शुक्रवार से ही सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इधर जिला प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर तैयारी कर ली है. इसी तैयारी का शुक्रवार की देर शाम डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह ने आरडी एंड डीजे कालेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंच कर वहां का जायजा लिया. साथ ही कुलपति व कुलसचिव से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. जबकि दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

