मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू गंगानगर मुहल्ले में बुधवार को 55 वर्षीय होमगार्ड जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. मामले में मृतक की बहन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जो अज्ञात के खिलाफ है. इधर गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम न्यू गंगानगर मुहल्ले में 55 वर्षीय होमगार्ड जवान अनिल यादव का शव बंद घर में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाया तो होमगार्ड जवान चौकी के पास फर्श पर गिरा था. उसके गले में गमछी थी और वहां खून के निशान थे. सूचना पर पास के लालदरवाजा मुहल्ले में रह रही मृतक की बहन वीणा देवी पहुंची और हत्या की आशंका जतायी. वीणा देवी के आवेदन पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया गया है. इधर पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के किसी व्यक्ति ने अनिल यादव को एलआइसी का प्रिमियम भरने के लिए 29 हजार दिया था, जिस पॉलिथीन की थैली में रुपया दिया था, वह मृतक के कमरे से खाली मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि 29 हजार रुपये के लिए किसी ने उसकी हत्या कर दी. कोतवाली थानााध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मृतक की बहन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस तकनीकी साक्ष्य, एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

