विश्व यक्ष्मा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
जमालपुर. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में मंगलवार को विश्व यक्ष्मा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसीएमएस डॉ जेके प्रसाद ने की. मुख्य वक्ता फिजिशियन डॉक्टर तथागत दत्ता थे. इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने टीबी बीमारी के इलाज और रोकथाम पर चर्चा की. चिकित्सकों ने कहा कि टीबी की बीमारी को समूल नष्ट करने के लिए सरकार द्वारा भी योजना चलाई जा रही है. टीबी पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए भी योजना है. टीबी की दवाई की जांच जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क दी जाती है. उन्होंने कहा कि टीबी छूने से फैलने वाली बीमारी नहीं है. इसकी पहचान कर सही समय पर इलाज से इसे दूर किया जा सकता है. टीबी के शिकार व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका इलाज बिल्कुल संभव है. हलांकि इसके लिये विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए. मौके पर डॉ. आई चटर्जी, डॉ. सुमित, नीला दास, उषा, रेनू, गीता, बसंती आदि मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है