जमालपुर. सेंट्रल इंस्टीट्यूट जमालपुर परिसर में विश्व विकलांगता दिवस पर बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका विषय राइट्स ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी एक्ट 2016 था. मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल आर विशिष्ट अतिथि उप मुख्य यांत्रिक अभियंता उत्पादन डॉक्टर अभ्युदय थे. कार्यक्रम की शुरुआत निर्मल और पूजा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से किया. इसके बाद डिसेबल्ड इंप्लाइज एसोसिएशन ऑफ रेलवे के जोनल अध्यक्ष हजारी मंडल एवं जोनल सचिव सुनील कुमार सिंह ने राइट ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी एक्ट पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया कि वह अपनी किसी भी समस्या के लिए किसी भी समय उनसे मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जमालपुर में जल्द से जल्द दिव्यांग कर्मचारी के लिए नेशनल पदोन्नति का लाभ दे दिया जाएगा. वहीं मुख्य यांत्रिक अभियंता दो ने कहा कि दिव्यांग में जो दृष्टिबाधित कर्मचारी हैं. उनके लिए जल्द ही कारखाना गेट से कार्यशाला तक रेल प्रशासन द्वारा पहुंचने के लिए ई-रिक्शा चलाया जाएगा. मौके पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सीओबी अनिल प्रसाद यादव, पूर्वी रेलवे मेंस कांग्रेस के मनोज कुमार यादव, हरदीप सिंह, प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार साह, रवि कुमार राजा, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, चंदेश्वर राम, निरंजन कुमार, सुमन चौधरी, कुमारी स्वीटी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है