अपराधी की निशानदेही पर मिला खोखा
मुंगेर. नयारामनगर थाना पुलिस ने आकाश तांती हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त संतोष मंडल को घटना के 24 घंटे के अंदर रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खोखा तो पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन पिस्तौल का पता नहीं चल सका है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताया गया है और मृतक व गिरफ्तार दोनों पर कई मामले पूर्व से दर्ज हैं.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 15 मार्च 2025 को नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा गांव में आकाश तांती को उसके पूर्व के साथी संतोष मंडल ने पूर्व से चले आ रहे विवाद में पेट में गोली मार दिया था. जिसकी मौत इलाज के दौरान बड़ी आशिकपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हो गयी थी. इस मामले में मृतक के बड़े भाई बादल तांती के फर्द बयान पर नयारामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें दो भाईयों को नामजद किया गया था. जबकि घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह भी शामिल थे. टीम ने 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त रामनगर मोर्चा निवासी संतोष मंडल को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त अवैध खोखा भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त पिस्तौल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि मृतक आकाश और गिरफ्तार संतोष दोनों दोस्त था. बाद में दोनों में विवाद हो गया. जिसके कारण संतोष ने इस घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार संतोष पर जहां नयारामनगर थाना मे तीन व कासिम बाजार थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं मृतक आकाश पर नयारामनगर व जमालपुर में मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

