राजस्व संबंधित कार्यों में शिथिलता व लापरवाही की कोई जगह नहीं : डीएम
मुंगेर. समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में अवनीश कुमार सिंह पूरे एक्शन मोड में दिखे. अभियान बसेरा 2, सरकारी जमीन के ससमय वेरिफिकेशन, लेफ्ट आउट जमाबंदी कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतने वाले हवेली खड़गपुर, बरियारपुर प्रखंड के राजस्व अधिकारी, कर्मचारी एवं अमीन के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व संबंधित कार्यों में शिथिलता व लापरवाही की कोई जगह नहीं है और कार्रवाई तय है.सीमक्षा के दौरान डीएम ने सख्त लहजे में सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि आप सबों को लगातार कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया जा रहा है. बावजूद कुछ प्रखंडों में कार्य में प्रगति नहीं दिख रही है. डीएम ने समीक्षा के दौरान हवेली खड़गपुर प्रखंड में अभियान बसेरा-2 के तहत सर्वेक्षित परिवारों को भूमि आवंटन कार्य अत्यंत ही धीमी गति से किया जा रहा है. डीएम ने तत्काल सभी कर्मचारियों, राजस्व अधिकारी एवं अमीन के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया. जबकि बरियारपुर प्रखंड में सरकारी जमीन से संबंधित वेरिफिकेशन का कार्य ससमय पूर्ण नहीं करने पर सभी कर्मचारियों के वेतन को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया. वहीं धरहरा प्रखंड में लेफ्ट आउट जमाबंदी का कार्य ससमय पूरा पूरा नहीं होने पर डीएम ने वहां के सीओ को निर्देश दिया कि सभी राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करें. इसके लिए उन्होंने भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर को मामले की जांच कर अद्यतन प्रतिवेदन देते हुए अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित राजस्व अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों से भी राजस्व संबंधित कार्यों में प्रगति लाने तथा कार्य में शिथिलता व लापरवाही एवं अनियमितता बरतने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है