मुंगेर. राष्ट्रीय गान के अपमान का आरोप लगाते हुए राजद ने शनिवार को राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पूर्व राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा के नेतृत्व में पुतला जुलूस निकाल कर राजद नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की. राजद नेताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार ऐसी हरकत किया जा रहा है, जिससे बिहार व बिहारी को शर्मसार होना पड़ता है. उनको तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. मंच पर पैर छूना उनकी आदत बन गयी है. इधर, पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार के साथ-साथ अफसरशाही बढ़ गया है. इसीलिए मुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए. पुतला दहन में प्रमोद यादव, पंकज यादव, शिशिर कुमार लालू, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, संतोष यादव, हसीबुर रहमान, आदर्श राजा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

