10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएसआइ संतोष कुमार हत्याकांड में फरार रेखा देवी खगड़िया से गिरफ्तार

एएसआइ संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में फरार चल रही रेखा देवी को मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार को खगड़िया से गिरफ्तार कर लिया है.

हत्याकांड में चार आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

मुंगेर. एएसआइ संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में फरार चल रही रेखा देवी को मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार को खगड़िया से गिरफ्तार कर लिया है. जो घटना के दिन से ही फरार चल रही थी और अपने रिश्तेदार के घर खगड़िया में छिप कर रह रही थी. पुलिस एएसआइ हत्याकांड में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि मुख्य हमलावर राजू यादव सहित तीन अन्य अब भी फरार चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एएसआइ संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में शामिल रेखा देवी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में अपने मामा के यहां छिपी हुई है. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उसरी गांव में छापेमारी कर रेखा देवी को गिरफ्तार कर मुंगेर लायी. गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि इस घटना में पहले ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. जबकि रेखा देवी सहित तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान रेखा देवी को खगड़िया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि श्रीराम प्रसाद, दीपक कुमार सिंह व पुलिस बल शामिल थे.

मुख्य आरोपी राजू यादव सहित तीन अन्य अब भी फरार

बताया जाता है कि एएसआइ हत्याकांड में अब तक पुलिस पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें रंजीत कुमार, रणवीर कुमार, गुड्डू कुमार, मौसम कुमारी एवं रेखा देवी शामिल हैं. गिरफ्तार होने वालों में मां-बेटा व पत्नी भी शामिल है. जबकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजू यादव सहित सरिता देवी व विकास कुमार अब भी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

14 मार्च होली के दिन हुई थी एएसआइ की हत्या

14 मार्च होली के दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में एक परिवार द्वारा आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलोज किया जा रहा था. जबकि पड़ोसी का धारदार हथियार से हमला कर सर को जख्मी कर दिया गया था. इसी सूचना पर मुफस्सिल थाना में तैनात डायल-112 की टीम एएसआइ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नंदलालपुर गांव गयी थी. जब राजू यादव के घर में जाकर घटना की जानकारी लेना चाहा तो उसका पूरा परिवार एक जुट होकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था. मां-बेटा, पति-पत्नी ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर एएसआइ को घायल कर दिया. जिसका इलाज के दौरान पटना में एक निजी नर्सिंग होम में हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel