जमालपुर. 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पर रविवार को प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से निकलने वाली शोभायात्रा का नेतृत्व जयमाला दीदी और डॉली दीदी ने किया. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत हर एक मनुष्य आत्मा को परमपिता शिव परमात्मा के इस धरती पर अवतरण से परिचय कराया जा रहा है. परमात्मा को पाने के लिए मनुष्य आत्मा इतना जप, तप, व्रत, उपवास और तीर्थ करते हैं. वह श्रीमद् भागवत गीता में भी वर्णित है. इस कलयुग में उनका अवतरण हो चुका है. शोभायात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से रवाना हुई. जो टिपटॉप गली, सदर बाजार, भारत माता चौक, जुबली वेल होते हुए जमालपुर- मुंगेर मुख्य मार्ग से मुंगेर के लिए प्रस्थान कर गई. भ्रमण करने के दौरान ब्रह्म कुमारी भाई-बहन एवं माता ने सहारवासी को शिव परमात्मा का परिचय देते हुए उनके अवतरण के बारे में बताया. इस दौरान माता एवं बहनों ने कलश लेकर नगर भ्रमण किया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में ब्रह्मकुमारी भाई-बहन शामिल थे. मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबू से बीके संजय थे. मौके पर हर्षिता दीदी, रूहानी दीदी, संजय कुमार, सुबोध कुमार पासवान, विनोद कुमार पासवान, दीप नारायण प्रसाद, महेश प्रसाद, दिलीप गुप्ता, बालमुकुंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है