खड़गपुर थाना क्षेत्र के फंसियाबाद गांव में शरारती तत्वों ने डायल 112 को बनाया निशाना
मुंगेर/हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में छिनतई मामले में बंधक बनाये गये युवकों को रविवार की रात मुक्त कराने पहुंची डायल-112 की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. इसमें जवान बबलू रजक सहित तीन घायल हो गये. जिनका इलाज खड़गपुर सीएचसी में कराया गया. इधर मुंगेर पुलिस ने 24 हमलावर ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.रविवार की रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के फसियाबाद गांव के ग्रामीणों ने पिछले दिनों खैरा-रमनकाबाद मार्ग पर छिनतई की घटना में शामिल दो युवक को बंधक बना लिया था. जिसे पंचायत भवन में बंद कर दिया. सूचना पर खड़गपुर थाना की डायल-112 टीम फसियाबाद गांव पहुंची और बंधक बनाये गये दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर थाने लाने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों युवक के परिजन और उसके समर्थक ग्रामीणों ने डायल-112 की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके कारण गांव में अफरा-तफरी मच गयी. पथराव में एक जवान बबलू रजक को जहां सिर में चोट आयी है, वहीं सिपाही आवृति कमारी व कवित्री कुमारी भी घायल हो गयीं. तीनों घायल जवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया. इधर पुलिस टीम पर हमला की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थाना, गंगटा और टेटियाबंबर थाना पुलिस दलबल के साथ फासियाबाद दास टोला पहुंची और पुलिस टीम पर हमला करने वालों को ढूढ़-ढूढ़ कर गिरफ्तार करने लगी.
पुलिस ने 24 हमलावरों को किया गिरफ्तार
मुंगेर.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रविवार की रात छिनतई मामले में शंका के आधार पर खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव के ग्रामीणों ने गांव के ही दो युवक विक्की कुमार और संजेश कुमार को बंधक बना लिया था. सूचना पर खड़गपुर थाना में तैनात डायल-112 की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों को कानून हाथ में नहीं लेने की बात कहते हुए समझा कर बंधक बने दोनों युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना ले जाने लगी. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. जिसका इलाज खड़गपुर सीएचसी में कराया गया. घटना को लेकर घायल पुलिसकर्मी के आवेदन पर खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमला करने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें फसियाबाद गांव निवासी कांति देवी, गुलशन कुमार, धर्मवीर कुमार, राम प्रवेश सिंह, पूरन सिंह, संजय सिंह, कामदेव मांझी, तरूण कुमार, भवेश कुमार, चंदन कुमार, पप्पू रविदास, एतवारी रविदास, विमल कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार दास, सोनू कुमार दास, कुंदन कुमार दास, अजय दास, साजन कुमार रविदास, अरूण रविदास, राजीव दास, विनय रविदास, बबीता देवी, तथा खडुई निवासी बिन्दा देवी, गरीब रविदास शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

