हवेली खड़गपुर. रमनकाबाद पंचायत के शीतल जीविका महिला ग्राम संगठन में बुधवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ राज्य परियोजना प्रबंधक सह जिला परामर्शदाता सतीश कुमार, डीपीएम गुरुदेव, बीपीएम अंजु कुमारी तथा राजस्व पदाधिकारी आशीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात महिलाओं को वीडियो के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और महिलाओं ने अपने जीवन में आये बदलाव पर अनुभव साझा की. संगठन की ऊषा दीदी ने बताया कि उनके सभी बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़े और आज उनकी पुत्री स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कार्यरत है. सरिता दीदी ने साइकिल योजना का लाभ मिलने से बेटे को स्कूल जाने में सुविधा का अनुभव साझा किया. मीरा कुमारी ने उद्यमी योजना के माध्यम से अपना व्यवसाय प्रारंभ करने की जानकारी दी. इसके अलावे अन्य महिलाओं ने व्यक्तिगत, ग्रामीण और पंचायत स्तरीय कई समस्याओं व आकांक्षाओं को भी रखी और घरेलू हिंसा को रोकने, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की सामूहिक शपथ ली. वहीं सतीश कुमार ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिया. मौके पर राम देव कुमार सुमन, साक्षी कुमारी, चंदा कुमारी, सरिता देवी, ऊषा देवी, गुड़िया देवी बोबी देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है