संग्रामपुर बांका जिले के पंजवारा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर (एसआई) पुरेंद्र कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार की रात गश्ती के दौरान पंजवारा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौक के समीप हुई. जब वे गश्ती वाहन से उतरे ही थे कि एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गये. मृतक एसआइ संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौर जमुआ गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि एसआइ पुरेंद्र कुमार सिंह जवानों के साथ रात्रि पेट्रोलिंग पर थे. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस वाहन से सभी जवान उतर चुके थे और वे वाहन से उतर ही रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी की मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद जवानों ने हाईवा चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया और हाइवा को जब्त कर लिया. मृतक एसआई संग्रामपुर के सुपौर जमुआ गांव के निवासी थे. वे अपने पीछे पत्नी रेखा देवी, एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए. एसआई के असामयिक मौत पर पैतृक गांव सहित आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

