कोढ़ा. नगर पंचायत कोढ़ा के वार्ड संख्या दो के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. नगर पंचायत गठन के दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस वार्ड में अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. परिणामस्वरूप बरसात के मौसम में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय सड़क पर इतना कीचड़ हो जाता है कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है. कई बार राहगीर कीचड़ में फिसल कर गिर चुके हैं और घायल भी हुए हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय निवासी सूरज कुमार ने बताया कि, नगर पंचायत को बने दो साल से ज्यादा हो गये. लेकिन हमारे वार्ड में सड़क के नाम पर अब भी केवल कीचड़ भरी पगडंडी है. कई बार पंचायत और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गयी. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. वार्ड के अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अन्य वार्डों में नाली निर्माण, ईंट सोलिंग और पीसीसी सड़क का कार्य कराया जा चुका है. लेकिन वार्ड संख्या दो की लगातार अनदेखी की जा रही है. लोगों में इस उपेक्षा को लेकर काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि न केवल सड़क, बल्कि जल निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. बारिश के समय घरों के सामने पानी भर जाता है. जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. वार्ड संख्या दो के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाय. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

