10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लग्जरी कार से 28 कार्टून विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, चार फरार

मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि महिमाचक गांव में दो चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी कर लाया गया है.

– गिरफ्तार शराब कारोबारी झारखंड के देवघर जसीडीह का है रहने वाला मुंगेर ——————— गंगटा थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात महिमाचक गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दो लग्जरी कार से 28 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया, जबकि चार कारोबारी फरार हो गया. गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि महिमाचक गांव में दो चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी कर लाया गया है. जिसे उतार का ठिकाना लगाया जा रहा है. तत्काल महिमा चक गांव में छापेमारी के लिए पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी वाहन छोड़ कर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. गिरफ्तार शराब कारोबारी झारखंड के देवघर जिला के जसीडीह निवासी संजय पांडे का पुत्र आयुष कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहन से पुलिस ने कुल 28 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. जिसमें 375 एमएल का कुल 672 बोतल रॉयल स्टैग एवं आईकॉनिक ब्रांड की शराब शामिल है. पुलिस ने मारुति सुजुकी कार एवं एक महिंद्रा एक्सयूवी को जब्त कर थाना लाया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी ने फरार सभी का नाम बताया है. संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि फरार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel