10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवादित मामले में दोनों पक्षों को समझायें, सहमति नहीं बनने पर कार्रवाई करें : एसपी

जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीनी विवाद के आये.

तारापुर

————————

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने तारापुर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आधे दर्जन अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती करने की बात कही. साथ ही आमलोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. वे बुधवार को तारापुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनते हुए कही. जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीनी विवाद के आये.

विवादित मामले में दोनों पक्षों को समझायें, सहमति नहीं बनने पर कार्रवाई करें

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जमीनी विवाद में पुलिस को सीमित अधिकार है. उन्होंने शिकायतकर्ताओं को सलाह दी कि उचित फोरम पर शिकायत दर्ज कराएं. न्यायालय से आदेश लाये तो पुलिस आपके अधिकार को दिलाने का कार्य करेगी. एसपी ने एसडीपीओ एवं एसएचओ को निर्देश दिया कि पहले संबंधित पक्ष को थाना पर बुलाकर समझौता कराने का प्रयास करें. अगर बात नहीं बनती है तो केस दर्ज करने की प्रक्रिया करें. जनता दरबार मे असरगंज और संग्रामपुर अंचल के भी फरियादी भी पहुंचे. वहीं अधिकांश शिकायतकर्ताओं का कहना था कि निचले स्तर पर अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं पर समाधान नहीं करते. जनता दरबार में असगर ने कब्रिस्तान का मामला लाया. खरबा की उषा देवी ने कहा कि तीन दिन पहले मेरे देवर ने मेरे साथ मारपीट किया. असरगंज थाना पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर एसपी ने असरगंज थानाध्यक्ष को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

जाम से निजात दिलाने के लिए छह अतिरिक्त पुलिस बल होंगे तैनात

एसपी ने सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए छह अतिरिक्त सिपाही देने की बात कही. बड़ी बस सड़क पर खड़ी हो तो उसे जुर्माना करें. दुकानदार सुनिश्चित करें कि ग्राहक अपने वाहन सड़क पर नहीं लगाएं. वहीं यातायात की समस्या के समाधान को लेकर आमलोगों से राय ली. के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की. निरीक्षण के क्रम में महिला बैरक के निर्माण में बरती जा रही गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की और सुधार के निर्देश दिये. इसके अलावा थाना में उपलब्ध वाहनों की स्थिति, सीसीटीएनएस और 112 डायल की कार्यप्रणाली और दर्ज कांडों की समीक्षा की. मौके पर एसडीपीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह, एसएचओ राजकुमार, मुख्य पार्षद नीलम देवी, उपमुख्य पार्षद पिंटु कुमार साह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel