21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता-पिता व शिक्षक ही जीवन में सबसे बड़े मार्गदर्शक

आगे चलकर उनका नाम रौशन करें और समाज के सच्चे नागरिक बनें.

मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में मनाया गया शिक्षक दिवस

मुंगेर

———————-

मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. जहां विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान दिखाया.

एमयू के एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी सेमेस्टर-4 के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा थे. जिन्होंने कॉलेज के अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य ने कहा कि जीवन में माता-पिता और शिक्षक की सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं. एक शिक्षक के रूप में हमेशा यह अभिलाषा होती है कि उनके विद्यार्थी, आगे चलकर उनका नाम रौशन करें और समाज के सच्चे नागरिक बनें. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का वह अमूल्य धन है. जिसे कोई नहीं छीन सकता और यह केवल एक शिक्षक ही दे सकता है. अन्य शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक के कंधों पर समाज निर्माण की जिम्मेदारी होती है, क्योंकि एक शिक्षक ही समाज के सच्चे नागरिक का निर्माण करता है. मौके पर डॉ नीरज कुमार शुक्ला, डॉ कुंदन कुमार साह, डॉ शैलेश कुमार मिश्रा, डॉ जर्नादन यादव, किशोर कुमार सिन्हा, पवन कुमार झा, असीत कुमार सिंह, राहुल राज, हरिओम कुमार आदि मौजूद थे.

—————————–

बॉक्स

—————————–

शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मुंगेर – जमालपुर कॉलेज जमालपुर में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डॉ चन्दन कुमार, संयोजन डॉ चन्दा कुमारी एवं संचालन डॉ नेहा कुमारी ने किया. मुख्य अतिथि अंग्रेजी के दो नवनियुक्त शिक्षक डॉ सैकत बनर्जी और डॉ राकेश कुमार नटराजन थे. दर्शनशास्र विभाग की डॉ चंपकलता कुमारी ने दोनों नये शिक्षकों का स्वागत किया. कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी छात्रों के लिए सेवा देने आए हैं. सेवा जब स्वीकृत होती है, तब सम्मान उपलब्धि बन जाती है. कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के नवनियुक्त शिक्षक संजीव कुमार को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो कॉलेज के लिये भी बड़ी उपलब्धि है. मौके पर डॉ विनोद रंजन, डॉ प्रेमनाथ, डॉ अजय कुमार प्रभाकर, डॉ अभिलाषा कुमारी, रणजीत शर्मा, गौरव, संजीव मिश्रा, आशीष कुमार, अजय सिंह, शिरोमणि देवी, रंजू, अमरेंद्र कुमार सिंहा, स्वीटी, कोमल, रिया, सोनू, रॉकी, अंकेश, राजकुमार, राजा, दिलीप, सोनी, कृति, ऋषभ, आकृति, करुणा, रमेश, धीरज कुमार ठाकुर, कुणाल कुमार, प्रियांशु कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel