तारापुर. तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. लेकिन विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता के कारण वाहन चालक काल के गाल में समा रहे हैं. बावजूद निर्माणाधीन स्थल पर प्रिकॉशन बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को सड़क कार्य की प्रगति या आगे किसी भी प्रकार का खतरा है की जानकारी मिल सके और चालक दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, एक पखवारा पूर्व इसी मार्ग में गांधीनगर के समीप पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर था और न ही किसी प्रकार सूचना बोर्ड लगा हुआ था. जिसके कारण धोबई गांव निवासी राजीव कुमार अपनी बाइक से गड्ढे में गिर गया और बोल्डर से टकराकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गया था. बावजूद इस मार्ग में जहां-जहां भी पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, वहां आजतक किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगाया है. जिसके कारण आये दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. गांधीनगर के पास जो पुलिया को तोड़ा जा रहा है वहां पुलिया पर केवल एक लाल रीबन लगाया गया है. जिसके कारण दिन में वाहन चालक तो बच सकते हैं. लेकिन रात्रि में बोर्ड नहीं रहने के कारण दुर्घटना के शिकार होने की संभावना बनी रहती है. बता दें तारापुर-खड़गपुर मार्ग में मालवाहक वाहन के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. बावजूद मालवाहक वाहन का परिचालन लगातार जारी है, जिसके कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

