14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

बिजली विभाग के ठेकेदार के कार्य में जा रहे थे सभी मजदूर पंचर होने से अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर, खेत में पलटा मुंगेर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बनौली गांव के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान गंगटा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी 30 वर्षीय श्याम सुंदर मुर्मू के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग के ठेकेदार के अधीन मजदूरी करता था. बताया जाता है कि गंगटा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी श्याम सुंदर मुर्मू, रमेश टुडू, मुन्ना सोरेन, निर्मल पंडित व घुघलाडीह गांव निवासी नीतिश पंडित गुरुवार की सुबह बनहरा गांव गये थे. वहां से बिजली विभाग के ठेकेदार चंचल सिंह के घर से ट्रैक्टर के डाले में बिजली तार व अन्य सामान लोड किया गया. इसके बाद सभी मजदूर उसी ट्रैक्टर पर सवार होकर मंजूरा गांव में बिजली कार्य करने के लिए निकले थे. जब ट्रैक्टर बनौली गांव के समीप पहुंचा, तभी उसका टायर पंचर हो गया. अचानक हुए पंचर के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया व ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटकर खेत में जा गिरा. हादसे में श्याम सुंदर मुर्मू ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं रमेश टुडू, मुन्ना सोरेन, निर्मल पंडित व नीतिश पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही टेटियाबंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel