19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समीरा हत्याकांड : सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पूलिस, रडार पर मृतका के अपने ही रिश्तेदार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर में 13 वर्षीय मासूम बच्ची समीरा परवीन की घर में घुस कर नृशंस हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

मासूम के चेहरे व सिर पर किया है कुल्हाड़ी से पांच वार, घटनास्थल पर ही हो गयी मौत

जबरदस्ती की भी जतायी जा रही संभावना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही होगा खुलासा

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर में 13 वर्षीय मासूम बच्ची समीरा परवीन की घर में घुस कर नृशंस हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन अभी तक हत्या के पीछे का सच स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के रडार पर मृतका के कई अपने भी हैं, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

गर्दन के ऊपर कुल्हाड़ी से किया गया पांच वार

माह-ए-रमजान के अलविदा की नमाज को लेकर नया टोला बेनीगरी गांव के सभी लोग शुक्रवार को मस्जिद चले गये थे. इसी दौरान मस्जिद के मुअज्जिन (देख रेख करने वाला ) मो. फकरूद्दीन के घर से उसके बच्चे दौड़ कर वहां पहुंचे. जहां बच्चों ने हल्ला किया कि उसकी बहन समीरा की किसी ने हत्या कर दी. पिता फकरूद्दीन, फूफा महफूज सहित सभी दौड़ कर घर पर पहुंचे. जहां जमीन पर समीरा खून से लथपथ पड़ी हुई थी. समीरा के गर्दन के ऊपर नाक, गाल, आंख और भौए सहित सर के पिछले हिस्से में कुल पांच वार कुल्हाड़ी से किया गया था. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.

मस्जिद के समीप तैनात जवान उठा कर ले गये अस्पताल

अलविदा की नमाज को लेकर एहतियात के तौर पर बेनीगीर मस्जिद के समीप दो जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था. जब हत्या की सूचना मिली तो दोनों पुलिसकर्मी भी आम लोगों के साथ दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को बचाने की उम्मीद में गोद में उठा कर वाहन से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. हालांकि जांच के बाद बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद दोनों जवानों की आंखों से भी आंसू निकल आये.

मृतका के छोटे भाई-बहन खोल सकते हैं राज

अलविदा नमाज को लेकर गांव के सारे पुरुष मस्जिद चले गये थे. घर में समीरा और उसके छोटे व बड़े भाई-बहन इधर-उधर खेल रहे थे. समीरा पांच बहन और दो भाई में तीसरे नंबर थी. अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मृतका की छोटी बहन सात वर्षीय जासमीन ने समीरा को खून से सना देखा तो वह दौड़ कर घर के बगल में ही रह रही अपनी विवाहिता बड़ी बहन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बड़ी व छोटी बहनों ने मस्जिद पहुंच कर घटना की जानकारी दी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जब समीरा की जांच शुरू हुई तो उसका कपड़ा खुला हुआ था. परिजनों ने चिकित्सक को बताया कि समीरा नहा कर आयी थी. संभावना जतायी जा रही है कि किसी अपने अथवा रिश्तेदार के लोग ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया होगा, जब समीरा ने विरोध किया होगा तो घर में रखे कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. अब मृतका के साथ घर में उस समय आसपास रहे छोटे भाई-बहन ही इस हत्याकांड के राज को खोल सकते हैं.

घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त, की गयी थी सफाई

घटन की जांच के लिए एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान घर से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की. लेकिन कुल्हाड़ी को देखने से लगता था कि किसी ने उसे पानी से साफ कर दिया. हालांकि कुल्हाड़ी के धार पर खून के अंश मिलने के कारण उसे एफएसएल की टीम अपने साथ ले गयी. इसके बावजूद कई साक्ष्य जुटा कर एफएसएल की टीम अपने साथ ले गयी है.

पुलिस जांच के घेरे में मृतका के कुछ रिश्तेदार भी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसपी ने जहां बच्ची की शव पड़ी थी उस स्थल का मुआयाना किया. जबकि घर के आस-पास के स्थलों का भी जायजा लिया. एसपी ने पुलिस टीम को सभी बिंदुओं पर जांच के आदेश दिये. जिस पर पुलिस टीम ने जांच भी शुरू कर दी. पुलिस जांच के घेरे में मृतका के कुछ अपने भी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के चचेरा जीजा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel