20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादे समारोह में 18 मार्च को मुंगेर विश्वविद्यालय मनायेगा स्थापना दिवस

18 मार्च को मुंगेर विश्वविद्यालय का सात वर्ष पूरा हो जायेगा. वहीं विश्वविद्यालय इस बार सादे समारोह में अपना स्थापना दिवस 18 मार्च को मनायेगा.

डीजे कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मुंगेर. 18 मार्च को मुंगेर विश्वविद्यालय का सात वर्ष पूरा हो जायेगा. वहीं विश्वविद्यालय इस बार सादे समारोह में अपना स्थापना दिवस 18 मार्च को मनायेगा. जिसके लिए कुलपति द्वारा आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रो. मंजू कुमारी को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं स्थापना दिवस कार्यक्रम डीजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा. एमयू के स्थापना दिवस को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. 18 मार्च को स्थापना दिवस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संजय कुमार मुख्य अतिथि होंगे. जहां पहले कुलपति सहित कुलसचिव व अन्य अधिकारियों का अभिभाषण होगा. जिसके बाद कला एवं सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष डा. मृत्युंजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसके लिये छात्र-छात्राओं द्वारा तैयारी की जा रही है. वहीं इसके बाद 22 मार्च को विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. जिसके लिए भी विश्वविद्यालय में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि स्थापना दिवस की जिम्मेदारी डॉ मंजू कुमारी को दी गयी है. जबकि दीक्षांत को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी की जा रही है. दीक्षांत को लेकर कुल 585 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिनके सर्टिफिकेट का निर्माण परीक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें