मुंगेर. एमयू के कॉलेज शनिवार पांच अप्रैल को सम्राट अशोक जयंती को लेकर बंद रहेंगे. इसके बाद 7 अप्रैल सोमवार से विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 5 अप्रैल को सम्राट अशोक जयंती को लेकर कॉलेजों में अवकाश रहेगा. हलांकि इस बीच 29 मार्च को सीनेट बैठक के बाद से ही विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय बंद हैं. सात अप्रैल को विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे.
——————————सात अप्रैल को कॉलेजों में होगा कार्यक्रम
मुंगेर. एमयू के एनएसएस विभाग ने सभी कॉलेजों के एनएसएस पीओ को पत्र भेजकर सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है. एनएसएस कॉडिनेटर डाॅ मुनींद्र कुमार सिंह ने कहा कि सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए सभी कॉलेजों में मानसिक स्वास्थ्य के लिए हेल्थ जागरूकता कैंपेन, निशुल्क जांच शिविर, सेमिनार आदि का आयोजन किया जायेगा. वहीं इस दौरान कुछ कॉलेजों में विशेष रूप से वृहद कार्यक्रम का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है