9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

पुलिस पदाधिकारी शिव कुमार सिंह के बयान पर तारापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

तारापुर. वाहन चेकिंग के क्रम में कागजात नहीं दिखाने एवं पुलिस से दुर्व्यवहार करने के आरोप में तारापुर पुलिस ने मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ चंद्र टोला निवासी गंगाधर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी शिव कुमार सिंह के बयान पर तारापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया कि 27 फरवरी की संध्या एंटी क्राइम चेकिंग समकालीन अभियान के तहत तारापुर शहीद चौक के समीप रात में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक संख्या बीआर46क्यू-2920 पर सवार दो व्यक्ति बिना हेलमेट के जा रहे थे. उन्हें रोक कर वाहन का कागजात दिखाने एवं हेलमेट नहीं पहनने से संबंधित जुर्माना देने के लिए कहा गया. तभी बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति चिल्ला-चिल्ला कर बोलने लगा कि आपको इस समय वाहन चेकिंग करने का अधिकार नहीं है. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. उसे समझाने का प्रयास किया गया, तो गाली-गलौज करने लगा और दुर्व्यवहार किया. इसके बाद जमुई जिले के हरियाडीह गांव निवासी मनीष कुमार को बाइक लगाने के लिए थाना में कहा गया, तो उसने बाइक को थाने में लगा दिया. पर उसके पीछे बैठा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ चंद्रटोला निवासी गंगाधर कुमार अपने को एक माइक्रो फाइनेंस का कर्मी बताते हुए अपने साथी पर थाने से वाहन को बाहर निकालने का दबाव बनाने लगा. इसी आरोप में गंगाधर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel